लखनऊ: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर राजधानी के बीबीएयू यूनिवर्सिटी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. प्रेस वार्ता में विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि कार्यकर्मों की तैयारियां की जा रही है. इसके चलते छात्रों में भी खासा उत्साह है. कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर अंबेडकर यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा.
इस दौरान विश्वविद्यालय में देशभर से आए कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे जबकि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर आधारित अभिलेख और चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जाएगा. इसे लेकर विश्वविद्यालय तैयारियों में जुटा है.