उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह में प्रियंका गांधी करेंगी शिरकत - कांग्रेस की स्थापना

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 28 दिसम्बर को स्थापना दिवस है. इसके मद्देनजर राजधानी लखनऊ में तैयारियां तेज हो गई हैं. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचेंगी.

etv bharat
कांग्रेस के स्थापना दिवस की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता.

By

Published : Dec 27, 2019, 4:37 PM IST

लखनऊ: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार की शाम ही लखनऊ पहुंच रही हैं. स्थापना दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने के साथ ही वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ रणनीतिक विचार -विमर्श भी करेंगी.

कांग्रेस के स्थापना दिवस की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता.

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर 28 दिसंबर को मनाए जाने वाले स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम दौर पर है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता पार्टी कार्यालय पर सुबह से ही अपनी देखरेख में तैयारियों को अंतिम रूप देते देखे गए.

स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार की शाम ही लखनऊ पहुंच रही हैं. यहां रात्रि प्रवास करने के साथ अगले दिन सुबह पार्टी के कार्यालय पर ध्वजा रोहण कार्यक्रम में शामिल होंगी. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. प्रियंका गांधी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगी.

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के सभी जिला और शहर इकाई के पदाधिकारियों को लखनऊ बुलाया गया है. पार्टी के राज्य स्तरीय सलाहकार समिति और रणनीतिक कमेटी के सदस्यों के साथ प्रियंका गांधी अलग से बैठक करेंगी. प्रदेश की राजनीति को लेकर इस बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:CAA PROTEST: जुमे की नमाज से पहले UP के 21 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, हाई अलर्ट जारी

माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी पुराने लखनऊ शहर में उन लोगों से मिलने के लिए भी जा सकती हैं, जो पिछले दिनों नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान घायल हुए हैं या जिनके परिजन इस दौरान मारे गए हैं.

इस दिन हुई कांग्रेस की स्थापना

कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर 1885 को हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details