लखनऊ :राजधानी लखनऊ स्थितकेजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति विभाग (क्वीन मेरी अस्पताल) का स्थापना दिवस (Queen Mary Hospital of KGMU) समारोह शनिवार को मनाया गया. इस दौरान दिल्ली एम्स के स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ प्रो. जेबी शर्मा ने कहा कि 'गर्भावस्था के दौरान या फिर बढ़ती उम्र में महिलाओं को यूरिन कंट्रोल करने में समस्या होती है. महिलाओं में होने वाली यह बहुत ही कॉमन बीमारी है, जिससे काफी महिलाएं जुझती हैं. गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिला यूरीन नियंत्रित नहीं कर पाती है. अचानक से कहीं भी खांसते या छिंकते समय यूरिन निकल जाने की दिक्कत होती है. मुख्य वक्ता प्रो. जेबी शर्मा ने 'वर्तमान में महिलाओं में मूत्र असंयम की समस्या, निदान और प्रबंधन' पर जानकारी दी. कार्यक्रम में केजीएमयू कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद भी शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने विभाग के सभी सदस्यों को विभाग की उपलब्धियों पर बधाई दी.
342 बेड का है यह अस्पताल : उन्होंने बताया कि 'युवा युवतियों में भी यह समस्या होती है. लेकिन, उनकी संख्या बहुत अधिक नहीं है. गर्भवती महिलाओं में यह बहुत ही कॉमन समस्या है. हर महिला को गर्भावस्था के दौरान इन दिक्कतों से गुजरना पड़ता है, इसलिए जरूरी है कि महिलाएं पहले से ही जागरूक रहें और समय से अपनी इस समस्या का इलाज कराएं. महिलाएं जागरूक रहेंगी तो एक स्वस्थ जिंदगी को जन्म देंगी.' वहीं स्त्री एवं प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. एसपी जैसवार ने कहा कि 'क्वीन मेरी अस्पताल काफी पुराना अस्पताल है. इस बार शनिवार को अस्पताल का 91वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है. प्रदेश भर से गर्भवती महिलाएं यहां पर इलाज करने के लिए पहुंचती हैं. इसके अलावा अस्पताल में रेफरल केसों की संख्या अधिक होती है. वर्तमान में 342 बेड का यह अस्पताल है. रोजाना 500 से अधिक गर्भवती महिलाओं का इलाज होता है. इसके अलावा लगभग 40 से 60 गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी होती है.'