लखनऊ : राजधानी में पीएसी कैंपस में स्थापना दिवस 2022 का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में मौजूद तमाम आला अधिकारी व कर्मचारी को संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को बनाए रखने में पीएसी के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका है. पीएसी के जवान हर परिस्थिति में पूरी निष्ठा के साथ काम करते हैं. हमारी ओर से प्रयास किए जा रहे हैं कि हम जवानों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करा सकें. पीएसी के जवानों को बेहतर आवास सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश में हाई लेवल बिल्डिंगों का निर्माण किया जा रहा है, जहां पर इन्हें आवास अलाॅट किए जाएंगे.
इस मौके पर तमाम बटालियन द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी उत्तर प्रदेश पहुंचे. इस दौरान जवानों ने आगमन पर उन्हें सलामी दी. पुलिस महानिदेशक के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में पहुंचे जिनके आगमन पर 35वीं वाहिनी पीएसी द्वारा आगमन सलामी दी गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहतर कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित भी किया.
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि किन्हीं भी परिस्थितियों में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता. इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पीएसी के जवान मेहनत से काम कर रहे हैं. उनकी मेहनत का सरकार सम्मान करती है, हम लगातार पीएसी के जवानों के लिए सुविधा बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.