उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में चाहते हैं दाखिला तो हो जाए तैयार, मार्च से मिलेंगे फॉर्म - मार्च से लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म मार्च से

लखनऊ विश्वविद्यालय नए सत्र में प्रवेश के लिए परीक्षा फार्म मार्च-अप्रैल से मिलने लगेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन मई में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. दाखिले के लिए विवि प्रशासन ने नई टीम का गठन किया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय में मार्च से मिलेगा प्रवेश परीक्षा फार्म
लखनऊ विश्वविद्यालय में मार्च से मिलेगा प्रवेश परीक्षा फार्म

By

Published : Feb 16, 2021, 10:49 AM IST

लखनऊः 12वीं पास करके लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने का सपना देखने वाले छात्र-छात्राएं तैयार हो जाएं. नए शैक्षिक सत्र 2021- 22 के प्रवेश की प्रक्रिया मार्च में शुरू हो जाएगी. मार्च-अप्रैल में फॉर्म मिलेंगे और मई में स्नातक प्रवेश के लिए परीक्षा कराई जाएगी. हालांकि परास्नातक के लिए करीब एक महीने का इंतजार करना होगा.


विश्वविद्यालय ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोमवार को दाखिले के लिए नई टीम बनाई गई है .अधिष्ठाता प्रवेश के रूप में केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर वीके शर्मा इसकी कमान संभालेंगे. इन्हें 3 साल या अगले आदेश तक इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि प्रवेश शुरू करने के संबंध में सुझाव आ गया है. एक प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार हैं. मार्च में आवेदन शुरू होंगे. मई में स्नातक की प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी. परास्नातक की प्रवेश परीक्षा के लिए करीब एक महीने और इंतजार करना पड़ सकता है.


नई टीम में इनको मिली है जगह
डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स एंड एस्ट्रोनॉमी के प्रोफेसर पंकज माथुर को प्रवेश समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इनके साथ समाज कार्य विभाग के प्रोफेसर अनूप भारती, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के संजय मेधावी, प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग के डॉक्टर अनित्य गौरव को भी टीम में रखा गया है.

प्रोफेसर अनिल मिश्रा को जगह न मिलने पर चर्चाएं तेज
प्रवेश के लिए बनी इस नई टीम में पूर्व समन्यवक प्रोफेसर अनिल मिश्रा को शामिल न किए जाने पर चर्चा तेज हो गई है. बीते कई वर्षों से वह यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन पिछले वर्ष उनको लेकर कई सवाल खड़े हो गए. पीएचडी प्रवेश ईडब्ल्यूएस आरक्षण से लेकर पीजी मेरिट लिस्ट में बार-बार बदलाव के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि उनको बीच में हटाने की मांग को लेकर छात्रों ने धरना प्रदर्शन तक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details