लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों को हर संभव सुविधा देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. इससे गन्ने की खेती करने वाले किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े.
आगामी तिथि के लिए स्वत: ही अपडेट हो जाएगी पर्ची
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना किसानों को ओवरडेट की पर्ची जमा करने के लिए गन्ना समितियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसके लिए अब आरपी में व्यवस्था की गई है. यदि किसान उसकी जारी पर्ची को शादी-विवाह, खेत में पानी भरा होने या न किसी अन्य कारण से निर्धारित अवधि के अंदर नहीं तौलवा पाता है, तो किसान की वह पर्ची आगामी तिथि के लिए स्वत: ही अपडेट हो जाएगी.
किसानों को लगाने पड़ते थे समितियों के चक्कर
गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि इससे पूर्व पर्ची जमा कराने के लिए किसानों को समितियों के चक्कर लगाने पड़ते थे. इससे उनकी पर्ची समिति में जमा करने के बाद केवल एक ही बार पुनः दिनांकित होकर किसान को प्राप्त होती थी. इससे किसानों को समस्या होती थी. अब कोरोना के संक्रमण काल में किसानों को अनावश्यक समितियों और दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. किसान को घर बैठे ही पर्ची रिवैलिडेट होकर उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस पर्ची के माध्यम से प्राप्त करने का अवसर दो बार दिया जाएगा. इससे किसान अपनी सुविधा के अनुसार गन्ने को ले जाकर तौल करवा सकेगा.
सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर
प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है. यही कारण है कि सरकार लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर किसानों की समस्याओं को दूर करने की बात कर रही है.