मुख्तार अंसारी को वापस लाते समय पुलिस को माफिया के गुर्गों से रहना होगा सावधान: पूर्व डीजीपी - मुख्तार अंसारी को यूपी लाएगी पुलिस
बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब से वापस लाने यूपी पुलिस की स्पेशल टीम रवाना हो चुकी है. वहीं इस मामले पर पूर्व डीजीपी बृजलाल ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी को वापस लाते समय पुलिस को माफिया के गुर्गों से सावधान रहना होगा.
लखनऊ: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लेने के लिए यूपाी पुलिस की टीम बांदा से पंजाब गई है. इस टीम में पुलिस के सौ जवान शामिल बताए जा रहे हैं . वहीं टीम का नेतृत्व एडीजी प्रेम प्रकाश कर रहे हैं .तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश के ऊपर शासन ने भी बड़ा भरोसा जताया है. क्योंकि एनआरसी को लेकर उन्होंने कानपुर में बवाल में बड़ी भूमिका निभाई. वहीं लखनऊ में डकैतों के सफाई में भी प्रेम प्रकाश का बड़ा योगदान रहा है . वहीं उनके कार्यकाल में कानपुर जोन में 67 शातिर किस्म के अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया जा चुका है .फिलहाल यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने भी खुलासा किया है कि मुख्तार को वापस लेते समय उसके गुर्गे पुलिस की गाड़ियों का पीछा कर सकते हैं. ऐसे में टीम को भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.
एडीजी प्रेम प्रकाश को आखिर क्यों दी गई मुख्तार को लाने की जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश के आईपीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश के पहले के रिकॉर्ड को देखते हुए शासन ने पंजाब के रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को लाने की जिम्मेदारी उनको सौंपी है. वहीं सुबह बांदा से 10 गाड़ियों के काफिले के साथ टीम निकल चुकी है. इस टीम में जहां कमांडो के स्पेशल दस्ते को भी शामिल किया गया है, वहीं जिलों से गुजरने पर वहां की पुलिस को भी अलर्ट रहने को कहा गया है, जिससे कि सुरक्षित तरीके से मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में दाखिल किया जा सके.
पूर्व डीजीपी बृजलाल ने मुख्तार को लेकर कही बड़ी बात
पूर्व डीजीपी बृजलाल ने मुख्तार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि माफिया को लेने गई टीम को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि वापस लाते समय उसके गुर्गे रास्ते में पुलिस की गाड़ियों का पीछा कर सकते हैं .ऐसे में कोई अनहोनी होने से पहले पूरी तरह से टीम को चौकन्ना रहना होगा.
मुख्तार अंसारी का अपराधिक इतिहास
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मुख्तार अंसारी का क्राइम रिकॉर्ड जारी किया है. उत्तर प्रदेश भर में मुख्तार अंसारी पर 52 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. वहीं अब तक मुख्तार अंसारी और उसके गैंग की 192 करोड रुपये की संपत्ति को ज़ब्त और ध्वस्त भी किया जा चुका है. इस गैंग के अभी तक 96 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि 75 गुर्गों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. वहीं मुख्तार गैंग के 72 सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंस का निरस्तीकरण भी किया गया है.