लखनऊःयूपी में 5 लाख का इनामी बदमाश विकास दुबे मुठभेड़ के दौरान मारा गया. बता दें, एसटीएफ की टीम कुख्यात अपराधी विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर ले जा रही थी. इसी दौरान गाड़ी पलट गई. मौका पाकर विकास दुबे ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने विकास दुबे पर फायरिंग की. इस दौरान विकास दुबे को तीन गोलियां लगीं और वह ढेर हो गया. इस पूरे मामले को लेकर यूपी के पूर्व डीजीपी एके जैन ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की.
कानपुर हत्याकांड को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी की मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई. इस मामले पर यूपी के पूर्व डीजीपी एके जैन ने ईटीवी भारत के साथ अपने विचार साझा किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास दुबे को उसके अंजाम की सजा मिली है. जिस तरह से विकास दुबे पुलिस कस्टडी से भाग रहा था, ऐसे में उसका एनकाउंटर किया जाना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि विकास दुबे को एनकाउंटर में मारे जाने पर पुलिस विभाग के लिए खुशी की बात है.