लखनऊ: प्रदेश के दो जनपदों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की गई है. वहीं देश के कई अन्य राज्यों में भी इसी तरह का सिस्टम लागू करने की बात भी हो रही है, जिनमें बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य शामिल हैं. इस पहल का अन्य राज्यों के अनुसरण किए जाने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी अरविंद कुमार जैन का मानना है कि इस व्यवस्था को निश्चित तौर पर अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए. ये बहुत अच्छी व्यवस्था है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद अन्य राज्यों के भी इस प्रणाली के लागू करने की संभावना पर पूर्व डीजीपी एके जैन ने बताया कि इस प्रणाली को अन्य राज्यों को भी लागू करना चाहिए. कुछ ऐसी शक्तियां हैं, जो पुलिस कमिश्नर को दी जानी चाहिए, जो ला एंड आर्डर को मेंटेन करने में और क्राइम कंट्रोल करने में सहायक सिद्ध होंगी.