लखनऊ :सपा संरक्षक व यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं. उनके बेटे प्रतीक यादव ने हिंदू रीति-रिवाज से लखनऊ के पिपराघाट पर चिता को मुखाग्नि दी. विक्रमादित्य मार्ग स्थित मुलायम सिंह के घर से उनकी पत्नी साधना गुप्ता का शव लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित पिपराघाट पर हजारों समर्थकों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा.
पिपराघाट पर साधना गुप्ता का शव पहुंचने से पहले ही, वहां हजारों लोग अंतिम विदाई देने के लिए इकट्ठा हुए थे. इस मौके पर श्मशान घाट के अंदर पूरा समाजवादी कुनबा एक साथ एकत्रित रहा. पिपराघाट पर मुलायम सिंह यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, अक्षय प्रताप यादव, प्रतीक यादव, आदित्य यादव, अपर्णा बिष्ट, अमन बिष्ट सहित तमाम लोग मौजूद रहे. मुलायम सिंह यादव व साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव ने मां की चिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान पूरे परिवार ने चिता पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. चिता को मुखाग्नि देने के बाद नम आंखों से सभी घर वापस लौटे.
बता दें कि साधना यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं, जिनके बेटे प्रतीक यादव और बहू अपर्णा सिंह बिष्ट हैं. साधना गुप्ता काफी समय से बीमार चल रही थीं. साधना गुप्ता का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था, जब राहत नहीं मिली तो उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फेफड़ों में संक्रमण के कारण शनिवार को साधना गुप्ता की मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद पार्थिव शरीर को मुलायम सिंह यादव के आवास पर लाया गया था. रविवार को विधि-विधान से साधना गुप्ता का अंतिम संस्कार कर दिया गया.