उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के डायमंड जुबली सेलिब्रेशन में शामिल हुए अखिलेश यादव - ETV Bharat Rajasthan News

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के डायमंड जुबली सेलिब्रेशन में सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav in Rajasthan) बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. मिलिट्री स्कूल के स्टाफ समेत विद्यार्थियों ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया.

राजस्थान के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के डायमंड जुबली सेलिब्रेशन में शामिल हुए अखिलेश यादव
राजस्थान के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के डायमंड जुबली सेलिब्रेशन में शामिल हुए अखिलेश यादव

By

Published : Nov 7, 2022, 4:12 PM IST

धौलपुर/लखनऊ: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के डायमंड जुबली सेलिब्रेशन में सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (AKhilesh Yadav in Rajasthan) शिरकत करने पहुंचे. राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की ओर से 60 वर्ष स्थापना के पूर्व होने पर विगत 3 महीने से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विद्यार्थियों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनका हौसला बढ़ाया.

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी अनीश खान ने (Dholpur Rashtriya Military School Diamond Jubilee) बताया कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यहां पहुंचे. वे खुद राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के छात्र रह चुके हैं, कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक उन्होंने यहीं पढ़ाई की है. उन्होंने बताया कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करने के लिए पूर्व छात्रों को बुलाया गया है, जिन्होंने विश्व के पटल पर देश का नाम रोशन किया है. कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव का स्कूल प्रबंधन समिति और विद्यार्थियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

राजस्थान के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के डायमंड जुबली सेलिब्रेशन में शामिल हुए अखिलेश यादव

पढ़ें. विधानसभा से अयोग्य ठहराए जाने के मामले में आजम की याचिका, SC ने मांगा यूपी सरकार से जवाब

इस दौरान सभा का आयोजन कर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी (AKhilesh Yadav in Rashtriya Military School) लगाई. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया. मिलिट्री स्कूल के विद्यार्थियों ने अखिलेश यादव को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व छात्रों से मिलकर अखिलेश भाव विभोर हो गए. विद्यार्थी और स्कूल प्रबंधन के कर्मचारियों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई. कार्यक्रम के पश्चात मेधावी छात्रों को पूर्व सीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

इसे पढ़ें- लखनऊ के मिलिंद राज सेना के लिए बनाएंगे अत्याधुनिक ड्रोन, जानिए क्या होगी खूबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details