उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले-  योगी सरकार के 100 दिन का हाल-सब बेहाल - यूपी सरकार पर भड़के अजय कुमार लल्लू

सोमवार को योगी सरकार के दोहरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सीएम योगी समेत बीजेपी के नेता/कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने यूपी और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है, पूरी खबर पढ़िए...

अजय कुमार लल्लू
अजय कुमार लल्लू

By

Published : Jul 4, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 6:23 PM IST

लखनऊ :सोमवार को यूपी में सीएम योगी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं. सीएम योगी अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर अपनी सरकार की उपलब्धियों और कानून बेहतर कानून व्यवस्था का गुणगान कर रह हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी और यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला है.

कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एक वीडियो जारी करके यूपी सरकार को विफल सरकार बताया है. जारी बयान में कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी सरकार 100 दिन पूरे होने पर अपनी पीठ थपथपा रही है. जबकि प्रदेश में किसान, नौजवान से लेकर आम जनता तक बेहाल है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के जख्मों पर नमक छिड़कर अपने 100 दिनों का जश्न मना रही है. यूपी सरकार को जन सरोकार या कल्याण से कोई मतलब नहीं है.

अजय कुमार लल्लू

वहीं कांग्रेस के प्रदेश मीडिया विभाग के संयोजक व प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि आम जन जीवन महंगाई, बेरोजगारी, बिजली कटौती से कराह रहा है. कानून व्यवस्था के मामले में सरकार पूरी तरह विफल है. जाति वर्गीय आधार पर उत्पीड़न के बाद सरकार स्थानीय प्रशासन से इलाके के सोशल एक्टिविस्ट, युवाओं सहित आम नागरिकों को भयभीत करने पर अमादा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यूपी सरकार में दलित महिलाओं के उत्पीड़न ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, अर्थव्यवस्था की मजबूती के दावे का झूठ इस बात से समझा जा सकता है कि एक भी भारी उद्योग नहीं लगाया गया है.

प्रदेश में उद्योगों के लिए बिजली नहीं है. भारी कर्ज में डूबी सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूत बताकर धोखा देने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि यह सरकार काम में नहीं बल्कि झूठ, छल, उत्पीड़न में विश्वास करती है. पिछले कार्यकाल की तरह नई सरकार के 100 दिन भी शत प्रतिशत जन भावनाओ के विपरीत शून्य अंक वाली योगी सरकार साबित हुई है.

इसे पढ़ें- योगी सरकार के 100 दिन: रोज हुए 5 एनकाउंटर, माफियाओं पर टूटा कहर

Last Updated : Jul 4, 2022, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details