उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वसीम रिजवी ने बनाया नया कुरान, पीएम मोदी को मॉडल भेज कर डाली यह मांग

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने नये कुरान बनाने का दावा किया है. रिजवी ने इसका मॉडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजकर उनसे मांग की है कि देश के सभी मदरसों और मुस्लिम समाज में अब इसको पढ़ाया जाए.

वसीम रिजवी
वसीम रिजवी

By

Published : May 29, 2021, 1:16 PM IST

लखनऊ: विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. दरअसल, वसीम रिजवी ने नये कुरान बनाने का दावा किया है. उन्होंने इसका मॉडल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है. उन्होंने पीएम से मांग की है कि देश के सभी मदरसों और मुस्लिम समाज में अब इसको पढ़ाया जाए.

रिजवी ने बनाया नया कुरान

पीएम मोदी को पत्र भेजकर की यह मांग

देश की सर्वोच्च अदालत से अपनी याचिका खारिज और 50 हजार रुपये जुर्माना लगने के बाद वसीम रिजवी ने मुसलमानों की पवित्र किताब को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. कुरान से 26 आयते हटाने की मांग रद्द होने के बाद रिजवी ने खुद ही नया कुरान बना देने का दावा किया है. ईटीवी भारत ती टीम से बातचीत करते हुए रिजवी ने कहा कि पीएम मोदी को उन्होंने एक पत्र भेजकर मांग की है कि अब इस कुरान को वह पढ़वाएं. यही सही कुरान है. रिजवी ने कहा कि मेरे द्वारा सही किया हुआ कुरान ही असल में सही कुरान है. बहुत जल्द इसे वह मार्केट में भी उपलब्ध कराएंगे.

वसीम रिजवी का पत्र
इसे भी पढे़ं-अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: अब तक 28 की मौत....

विवादों से रहा वसीम रिजवी का पुराना नाता

कभी बसपा तो कभी सपा के नेताओं के बेहद करीबी और खास रहे वसीम रिजवी का विवादों से पुराना नाता रहा है. सूबे में योगी सरकार बनने के बाद से वसीम रिजवी लगातार विवादित बयान देते रहे हैं. कभी मदरसे, तो कभी मौलानाओं पर टिप्पणी कर अक्सर वसीम रिजवी सुर्खियों में बने रहते हैं. वसीम रिजवी बसपा और सपा सरकार में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे हैं. इस दौरान योगी सरकार में उनके ही समुदाय के लोगों और धर्मगुरुओं ने शिया वक्फ के खुर्द बर्द करने और संपत्तियों की हेरफेर के गम्भीर आरोप लगाए हैं. वसीम रिजवी के खिलाफ इन दिनों सीबीआई जांच भी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details