लखनऊ: देश में एक बार फिर से लव जिहाद का मुद्दा गर्म होता दिखाई दे रहा है. सीएम योगी के लव जिहाद पर कानून बनाये जाने के बयान के बाद से ही देश में अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले वसीम रिजवी ने लव जिहाद को एक खतरनाक साजिश बताया है.
वसीम रिजवी ने बताया, क्या है लव जिहाद... - लव जिहाद क्या है
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने लव जिहाद के बारे में समझाया है. उन्होंने कहा कि अगर मोहब्बत दोनों तरफ से है तो सिर्फ लड़की को ही क्यों अपना धर्म परिवर्तन करना पड़ता है.
वसीम रिजवी ने कहा कि बहुत दिनों बाद समाज ने समझा है कि लव जिहाद क्या है. लव जिहाद एक कट्टरपंथी मुस्लिम समाज के लड़कों की सोची समझी साजिश है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से और दूसरे अन्य जरिये से बहुत समय से चल रही है. किसी हिन्दू लड़की को धोखा देकर शादी करना और फिर उसके मोहब्बत के जज्बातों से खेलना और उसका धर्म परिवर्तन कराकर मुसलमान बनाना ही कट्टरपंथी मुसलमान को दर्शाता है. रिजवी ने कहा कि अगर मोहब्बत दोनों तरफ से है तो सिर्फ लड़की को ही क्यों अपना धर्म त्याग कर मुसलमान होना पड़ता है.
कभी कोई लड़का हिन्दू क्यों नही होता
वसीम रिजवी ने कहा कि कभी कोई लड़का मोहब्बत में अपना धर्म क्यों नहीं बदलता. यह धर्म की और विचारों की हत्या है और इस पर कानून जरूर बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कानून लाने की जो बात कही है, वह हमारी उत्तर प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम है. ऐसा कानून पूरे हिंदुस्तान में बनना चाहिए, जिससे मोहब्बत के नाम पर की जा रही जुल्म और ज्यादती को बंद किया जा सके.