लखनऊ:रामगढ़ के पूर्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और लखनऊ में सशस्त्र बल अधिकरण के रजिस्ट्रार शनिवार को परिवार सहित लखनऊ के ऐशबाग स्थित निराश्रित बालागृह पहुंचे. उन्होंने लीलावती मुंशी निराश्रित बालागृह में अनाथ बच्चों के साथ अपने मृत बेटे का जन्मदिन मनाया. रजिस्ट्रार कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने अनाथ बच्चों के साथ केक काटा और उन्हें मनपसंद खाना खिलाया.
लखनऊ: पूर्व सत्र न्यायाधीश ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया मृत बेटे का जन्मदिन - लखनऊ न्यूज
पूर्व सत्र न्यायाधीश अपने मृत बेटे का जन्मदिन मनाने लखनऊ के ऐशबाग स्थित लीलावती मुंशी निराश्रित बालागृह पहुंचे. उन्होंने निराश्रित बालागृह अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर अपने मृत बेटे का जन्मदिन मनाया.
अनाथ बच्चों के साथ मनाया मृत बेटे का जन्मदिन
निराश्रित बालागृह में मनाया मृत बेटे का जन्मदिन
- पूर्व सत्र न्यायाधीश कृष्ण कुमार श्रीवास्तव के 17 वर्षीय बेटे की 4 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी.
- 23 नबंवर को कृष्ण कुमार श्रीवास्तव के मृत बेटे की जन्मदिन होता है.
- बेटे के जन्म की तिथि पर पूर्व सत्र न्यायाधीश लीलावती मुंशी निराश्रित बालगृह पहुंचे.
- उन्होंने अनाथ बच्चों के साथ अपने मृत बेटे का जन्मदिन मनाया.
- इस दौरान पूर्व सत्र न्यायाधीश ने लोगों से अनाथ बच्चों के साथ कुछ पल बिताने की अपील की.
- उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चों के साथ कुछ पल बिताने से उनको शांति और बच्चों को खुशी होगी.
इसे भी पढ़ें- बस्ती: सीएम के आश्वासन के बाद भी नहीं माने अनशनकारी, बैरंग लौटे सांसद
Last Updated : Nov 24, 2019, 11:13 AM IST