उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए सपा युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

सपा युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय मीरा पांडेय ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मौजूदगी में कांग्रेस सदस्यता ग्रहण की. साथ ही इस दौरान उन्होंने सूबे की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस में शामिल हुए सपा युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय मीरा पांडेय
कांग्रेस में शामिल हुए सपा युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय मीरा पांडेय

By

Published : Sep 25, 2021, 12:27 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू(State Congress President Ajay Kumar Lallu) की मौजूदगी में कांग्रेस सदस्यता ग्रहण की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के विचारों में अपनी आस्था प्रकट करते हुए पार्टी के लिए संघर्ष करने की इच्छा जाहिर की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है और खासकर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. आगे उन्होंने कहा कि आज भाजपा से लड़ने की हिम्मत केवल व केवल कांग्रेस में है. कांग्रेस की विचारधारा व सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) व प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) का नेतृत्व ही देश को एक सूत्र में बांधे रखने के साथ ही विकास के मार्ग को प्रशस्त कर सकता है.

इसे भी पढ़ें - यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : महिला सुरक्षा के मुद्दे पर छात्राओं ने दी प्रतिक्रिया, देखें वीडियो..

दरअसल, समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय मीरा पांडेय (Ajay Meera Pandey) ने अपने साथ शाहजंहापुर से आए सैकड़ों सपा समर्थकों के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Congress state president Ajay Kumar Lallu) की मौजूदगी में पार्टी का झंडा थामा. वहीं, इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आजय कुमार लल्लू ने सदस्य्ता ग्रहण कराते हुए कहा कि कांग्रेस ऐतिहासिक आंदोलन की उपज है.

उसने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर राष्ट्र के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया. सभी साथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए कांग्रेस को मजबूत करना ही समय की मांग है.

आगे उन्होंने सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार विकास के नाम पर केवल बात करती है और वोट बैंक को लोगों को जाति-धर्म में बांटती है, ताकि किसी भी तरह से उनकी सत्ता पर पकड़ बनी रहे. लेकिन कांग्रेस ने कभी भी ऐसा नहीं किया. कांग्रेस पार्टी का बलिदान जगजाहिर है और उसे भूलाया नहीं जा सकता.

वहीं, कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में अकरम खान, मिंटू शर्मा, अंकित अग्रवाल, जितेश वाघवानी, संजय सक्सेना व अंजुल मिश्र थे. इस मौके पर शाहजहांपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details