लखनऊ: संत कबीर नगर से बीजेपी विधायक राकेश सिंह के साथ जूता कांड करने वाले पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने सीएम योगी पर निशाना साधने वाली अपनी फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया है. एक दिन पहले शरद त्रिपाठी ने हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या को लेकर यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए एक फेसबुक पोस्ट की थी, जिसे अब शरद त्रिपाठी ने डिलीट कर दिया है.
बीजेपी नेता शरद त्रिपाठी ने सीएम योगी पर निशाना साधने वाली फेसबुक पोस्ट की डिलीट - हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या
यूपी के संत कबीर नगर से पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या को लेकर एक फेसबुक पोस्ट की थी. प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाली फेसबुक पोस्ट को अब शरद त्रिपाठी ने डिलीट कर दिया है.
शरद त्रिपाठी ने पोस्ट पर लिखा थी ये बात
शरद त्रिपाठी ने हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या के बाद फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि कमलेश तिवारी के बाद जिस तरह से रणजीत बच्चन की हत्या दिनदहाड़े लखनऊ में हुई वह निंदनीय है. मेरी व्यक्तिगत सोच यही है कि कुछ माननीयों को दिल्ली में प्रचार करने के बजाय अपने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर मंथन करना चाहिए. भाजपा का सच्चा कार्यकर्ता होने के नाते आप सब भी सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखें और अटलजी के मार्ग पर चलें.
पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी की यूपी की कानून व्यवस्था और सीएम पर निशाना साधने वाली पोस्ट जब समाचार के रूप में बाहर आई तो पार्टी के अंदर हड़कंप मच गया. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश और फटकार के बाद शरद त्रिपाठी ने अपनी फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया.