लखनऊ :राजधानी में सोमवार को सपा के पूर्व सांसद रवि वर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'हम लोगों ने बड़ी मेहनत से साइकिल के निशान और सपा का झंडा हर घर मे पहुंचाया था. जो मुलायम सिंह का संदेश था. मौजूदा समय में सपा में मुलायम सिंह की नीतियों पर काम कर पाना मुश्किल हो गया था, सपा में अब समाजवाद नहीं बचा है. इसलिए मैंने पार्टी छोड़ी. मध्यप्रदेश में बीजेपी के सबसे बड़े नेता हैरान परेशान हैं. जिस तरह से मध्य प्रदेश में भाजपा अपने सांसदों को मैदान में उतार रही है. इससे यह साफ पता है लग रहा है कि उनके पास वहां चुनाव लड़ने के लिए उनके पास उम्मीदवार नहीं है.'
उन्होंने कहा कि 'लोकसभा और आने वाले विधानसभा में हम सीटें निकालकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे. हमें यकीन है जो हताशा है लोगों में वो कांग्रेस दूर करेगी. इससे पहले रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने पूर्व सांसद रवि वर्मा व उनकी पुत्री रेखा वर्मा ने मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की थी. उनकी सदस्यता ग्रहण समारोह के वक्त पूर्व सांसद पीएल पुनिया, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित कई नेता मौजूद थे.
इस अवसर पर रवि प्रकाश वर्मा की पुत्री डॉ. पूर्वी वर्मा ने कहा कि 'हमारे बाबा कांग्रेस पार्टी के बहुत सीनियर मेंबर रहे हैं. आज भी उनका नाम कांग्रेस भवन के पत्थर पर दर्ज है. हमारे खीरी की जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया. 2019 में हमने चुनाव लड़ा और चार लाख वोट पाए. जो परिवार हमेशा से समाजवाद को बढ़ावा दे रहा था, अब वहां समाजवाद की दीवार टूट रही थी. पार्टी के ऐसी गतिविधियों का विरोध हमने किया जो समाजवाद के खिलाफ था, लेकिन सुनवाई नही हुई. हमने जो दल आम जनता की आवाज़ उठा रहा है, किसानों की लड़ाई लड़ रहा उसके साथ आने का फैसला लिया.