लखनऊःराजधानी के सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में माती बिजनौर मार्ग पर अंडरपास न देने को लेकर स्थानीय निवासियों ने कई बार विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन इसके बावजूद क्षेत्रीय लोगों की मांग पूरी नहीं की गई. जिसके बाद लोगों की मांग पर पूर्व मंत्री शारदा प्रसाद शुक्ला ने प्रोजेक्ट मैनेजर भागवत प्रसाद मिश्रा से मिलकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को रखा.
आश्वासन के बावजूद रास्ता बंद
लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद प्रोजेक्ट मैनेजर ने रास्ता बंद नहीं किये जाने का आश्वासन दिया. इसके बावजूद उसे बंद कर दिया गया. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. इसी बात को लेकर पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि आउटर रिंग रोड किसान पथ का निर्माण कार्य चल रहा है. स्कूटर इंडिया मोहनलालगंज मार्ग पर ग्राम माती कमलापुर के मध्य अंडरपास बनना था. जिसे रास्ते से करीब 50 ग्रामों की जनता का आना-जाना रहता है.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी 23 लाख श्रमिकों के बैंक खाते में भेजेंगे 230 करोड़ रुपये
उक्त मार्ग से छात्र-छात्राएं भी शिक्षा के लिए सरोजनी नगर पढ़ने जाती हैं. जिसकी वजह से इन 50 ग्रामों की जनता को काफी दिक्कत और परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है. अगर जनता और किसानों की बात नहीं मानी जाएगी, तो आउटर रिंग रोड का काम नहीं चलने दिया जाएगा. जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया. इन अधिकारियों ने भी अंडरपास बनने की सहमति जताई और एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता कराई. इसके बावजूद भी कंपनी द्वारा अंडर पास नहीं दिया जा रहा है.