उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व राज्य मंत्री साहब सिंह सैनी कांग्रेस में हुए शामिल, हरीश रावत और गोदियाल ने दिलाई सदस्यता - सपा के पूर्व एमएलसी साहब सिंह सैनी

चुनावी मौसम आते ही उत्तराखंड में राजनीतिक दल-बदल का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में पूर्व राज्य मंत्री साहब सिंह सैनी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए.

पूर्व राज्य मंत्री साहब सिंह सैनी कांग्रेस में हुए शामिल
पूर्व राज्य मंत्री साहब सिंह सैनी कांग्रेस में हुए शामिल

By

Published : Nov 30, 2021, 11:01 PM IST

लखनऊ/देहरादून: 2022 विधानसभा चुनाव (2022 assembly elections) से पहले सभी पार्टियों में दल-बदल का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश के पूर्व MLC और समाजवादी पार्टी में मंत्री रह चुके साहब सिंह सैनी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Congress state president Ganesh Godiyal) भी मौजूद रहे.

साहब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा सहित अन्य दलों ने सैनी समाज की उपेक्षा (negligence of saini society) की है. हरिद्वार जिले में तीसरे सबसे ज्यादा संख्या में सैनी समाज के लोग रहते हैं, लेकिन राजनीतिक दल उनका इस्तेमाल करते आए हैं, जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :बीजेपी पर अखिलेश यादव बरसे, कहा- भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को किया बुरी तरह निराश

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा की हम साहब सिंह सैनी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हैं. अभी काफी सैनी भाई कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे. वहीं, उन्होंने किशोर उपाध्याय के बीजेपी में जाने की बात को अफवाह करार दिया है. बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि 4 दिसंबर को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देहरादून में होंगे, तो कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय (Former state president of Congress Kishore upadhyay) बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details