उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोहसिन रजा ने वक्फ संपत्तियों से जुड़े भ्रष्टाचार में CM योगी को लिखा लेटर

पूर्व राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने वक्फ संपत्तियों से जुड़े भ्रष्टाचार में CM योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.

former minister of state Mohsin Raza
former minister of state Mohsin Raza

By

Published : Jan 3, 2023, 11:06 PM IST

लखनऊ: पूर्व राज्य मंत्री मोहसिन रजा इन दिनों लगातार वक्फ से जुड़े भ्रष्टाचारों को उजागर करने में लगे हैं. हाल ही में वक्फ बोर्डों पर भ्रष्टाचार फैलाने और तमाम अनियमितताएं को गिनाते हुए उन्होंने सीएम योगी को पत्र लिखा हैं.

भाजपा नेता मोहसिन रजा ने वक्फ संपत्तियों से जुड़े मामलों पर पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई हैं. वक्फ संपत्तियों पर उठाए जा रहे मुआवजे के संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.

योगी सरकार के पहले कार्यकाल में अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री रहे मोहसिन रजा इन दिनों वक्फ बोर्ड को लेकर एक के बाद एक खुलासे कर रहे हैं. पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने मंगलवार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को वक्फ मामले से जुड़ा पत्र लिखा है. मोहसिन रजा ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विकासपरक योजनाओं हेतु अधिग्रहण की गई है. वक्फ संपत्तियों पर वफ्फ के मुतवल्लियों द्वारा पूर्व में सैकड़ों करोड़ रूपयों के उठाए गए मुआवजे में भ्रष्टाचार, इस धन का दुरुपयोग होना बहुत आम है. प्रदेश के समस्त जनपदों से विगत 15 वर्षों में अधिगृहित की गई वक्फ सम्पत्तियों के प्रतिकर की धनराशि के भुगतान का विवरण मांगा जाए.

सीएम योगी को लिखे गए शिकायती पत्र में जहां एक ओर मुतवल्लियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाय है. वहीं, भाजपा नेता मोहसिन रजा ने मुख्यमंत्री से संबंधित वक्फ के मुतवल्लियों द्वारा उक्त धनराशि के उपयोग की विस्तृत जांच वक्फ हित में कराने की भी मांग की है. इसके साथ ही भविष्य में अधिगृहण की जाने वाली वक्फ भूमि/सम्पत्तियों से प्राप्त होने वाले प्रतिकर को जिलाधिकारी जोकि अपर सर्वे वक्फ आयुक्त भी होते हैं. उनके साथ संबंधित मुतवल्ली वक्फ संयुक्त रूप से संचालित बैंक खाते में मुआवजे की धनराशि को हस्तान्तरित की जाए.

पूर्व मंत्री मोहसिन रजा का वक्फ बोर्डों को लेकर यह शिकायती पत्र कोई पहला नहीं है. इससे पहले भी पिछले महीने मोहसिन रजा ने पत्र लिखकर शिया सुन्नी वक्फ बोर्ड पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड अपने ऊपर लगने वाले आरोप और इन पत्रों पर चुप्पी साधे हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details