लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में नाइट कर्फ्यू शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है. आम आदमी की आवाज दबाने के लिए सरकार कोरोना का सहारा ले रही है.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र जनता के सामने आ रहा है. एक तरफ जहां आजमगढ़ जनपद में मास्क न पहनने पर व्यापारी को बुरी तरह से परिजनों के सामने मारा पीटा गया और अपमानित किया गया. वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के लिए कोई नियम-कानून नहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता नियम-कानून को ताक पर रखकर बिना मास्क के लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.