लखनऊ:पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर लोकतंत्र को बचाने का आह्वान किया है. इस क्रम में ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी तीन पेज का पत्र लिखा है.
ममता बनर्जी द्वारा लिखे गए इस पत्र के माध्यम से सभी राजनीतिक दलों से आह्वान करते हुए लोकतंत्र को बचाने की अपील की गई है. ममता बनर्जी द्वारा लिखे गए पत्र पर समाजवादी सरकार में पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मिश्रा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने का कार्य किया है. जिन मुद्दों से आज पूरा देश जूझ रहा है, उसे उठाने का काम ममता बनर्जी ने किया है.