लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शनिवार रात करीब 9 बजे अज्ञात बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक को गोली मार दी. घटना के बाद देर रात पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा मृतक आशुतोष त्रिवेदी के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. वहीं मंत्री ने मृतक के पिता और घरवालों से मुलाकात कर सांत्वना दिलाया.
मेडिकल स्टोर संचालक हत्या मामलाः पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा पहुंचे मृतक के घर
राजधानी लखनऊ में शनिवार देर शाम मेडिकल स्टोर संचालक की हुई हत्या के बाद पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा पीड़ित के घर सांत्वना देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
हसनगंज क्षेत्र अंतर्गत खतरा इलाके के दीनदयाल नगर में आशुतोष त्रिवेदी की मेडिकल स्टोर की दुकान है. शनिवार रात करीब 9 बजे वह मेडिकल स्टोर पर बैठा था, उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली चलने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक के पिता का कहना है कि जय सिंह नाम के युवक ने उनके बेटे को गोली मारी है. घटना की जानकारी के बाद पूर्व मंत्री भी पीड़ित के घर पहुंचे.