उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की तबियत में नहीं कोई खास सुधार - medanta hospital lucknow

लखनऊ के मेदानता अस्पताल ने मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन का मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं देखा गया है. वे अभी भी वेंटिलेटर पर हैं.

lalji tandon
मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन.

By

Published : Jul 15, 2020, 5:27 PM IST

लखनऊ:मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल की ओर से उनका मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है. मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि वे अभी वेंटिलेटर पर हैं और उनकी डायलिसिस चल रही है.

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं और लंबी बीमारी की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. अस्पताल हर रोज उनके स्वास्थ्य के बारे में मेडिकल बुलेटिन जारी करता है.

मेडिकल बुलेटिन में ये भी बताया गया कि राज्यपाल की हालत में लगातार गिरावट देखी जा रही है. बीते 29 जून को उनकी हालत अचानक बिगड़ने पर उन्हें बाईपैप वेंटिलेटर से क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा था. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अस्पताल के एक्सपर्ट की टीम उनके लगातार बेहतर इलाज के लिए प्रयासरत है.

बता दें कि लालजी टंडन की तबियत लंबे समय से खराब होने की वजह से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details