लखनऊ:राजधानी में बीते तीन दिनों से चल रहा NRC और CAA को लेकर धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा. प्रदर्शन के चौथे दिन पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी ने धरना प्रदर्शन में शामिल होकर CAA के खिलाफ अपना समर्थन दिया और धरना दे रही महिलाओं के साथ खड़े हो कर CAA को वापस लेने की मांग की.
लखनऊ: पूर्व IPS अधिकारी एसआर दारापुरी पहुंचे घंटाघर, CAA के खिलाफ प्रदर्शन का किया समर्थन - CAA और NRC को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन जारी
राजधानी लखनऊ में घंटाघर पर मुस्लिम महिलाओं का CAA और NRC को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन के चौथे दिन सोमवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी ने भी इस प्रदर्शन में शामिल होकर महिलाओं का साथ दिया.
पूर्व आईपीएस अधिकारी, एसआर दारापुरी
महिलाओं का प्रदर्शन जारी
- हुसैनाबाद स्थित ऐतिहासिक घंटाघर पर महिलाओं का प्रदर्शन जारी है.
- बड़ी संख्या में महिलाएं चार दिन से CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.
- प्रदर्शन के चौथे दिन घंटाघर पहुंचे आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी ने भी CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन किया.
- उन्होंने कहा कि सरकार के अत्याचार के खिलाफ आम नागरिक और यह महिलाएं डरने वाली नहीं हैं.
- दारापुरी ने कहा कि सरकार ने जो काला कानून बनाया है उसको कोई भी मानने को तैयार नहीं है.
- महिलाएं सरकार को मजबूर कर देंगी काला कानून को वापस लेने के लिए.
- दारापुरी ने कहा कि हमारा यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार यह कानून वापस नहीं ले लेती.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: पुलिस ने धरने के आसपास बंधी रस्सियां खोलीं तो महिलाओं ने बनाई मानव श्रृंखला