लखनऊःबसपा सांसद अतुल राय पर दुराचार का आरोप लगाने वाली युवती और उसके गवाह की आत्महत्या मामले में निरुद्ध मुल्जिम पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को आरोप पत्र के अलावा अन्य प्रपत्र देने की मांग वाली अर्जी पर सीजेएम रवि कुमार गुप्ता ने आख्या तलब की है. अमिताभ ठाकुर को गुरुवार को जेल से अदालत में पेश किया गया था. यहां उन्हें आरोप पत्र की नकलें मुहैया कराई गई. अमिताभ ने इस दौरान मामले से संबधित अन्य प्रपत्रों की भी मांग की. मामले की अगली सुनवाई 1 नवंबर को होगी.
बीते 25 अक्टूबर को अमिताभ के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 167, 195ए, 218, 306, 504 व 506 के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया था. 27 अगस्त, 2021 को इस मामले की एफआईआर वरिष्ठ उपनिरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी. इस एफआईआर में अतुल राय व अमिताभ ठाकुर को नामजद किया गया था.