उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जांच में फंसी कंपनी को मिला एम्बुलेंस का काम, अमिताभ ठाकुर ने CM योगी को लिखा शिकायती पत्र

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर सीएम योगी को शिकायती पत्र लिखा है. इस बार का शिकायती पत्र एक एम्बुलेंस कंपनी को लेकर है. अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर ने राजस्थान में सीबीआई जांच में फंसी एक कंपनी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को अपनी शिकायत भेजी है.

जांच में फंसी कंपनी को एम्बुलेंस का मिला काम
जांच में फंसी कंपनी को एम्बुलेंस का मिला काम

By

Published : Jun 22, 2021, 3:40 PM IST

लखनऊ:पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर ने राजस्थान में सीबीआई जांच में फंसी एक कंपनी को यूपी में एम्बुलेंस का काम दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. जिसके लेकर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को अपनी शिकायत भेजी है. इस शिकायत में उन्होंने कहा है कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा (एएलएस) के लिए 21 जनवरी 2021 को टेंडर निकाला गया. 22 मई को एम्बुलेंस संचालन के लिये फाइनेंशियल बिड खुली जो जिगित्सा हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड को दी गयी. जिसके बाद जिगित्सा ने बिना कोई देरी किए इसके मैनपावर के लिए विज्ञापन निकाला.


कोर्ट में चार्ज सीट
अमिताभ और नूतन के अनुसार इस कंपनी को इतना संवेदनशील काम दिया जाना अत्यंत गंभीर एवं आपत्तिजनक मामला है. इसका पहला कारण यह है कि इस कंपनी के खिलाफ राजस्थान में सीबीआई जांच हुई. जिसमें सीईओ श्वेता मंगल सहित कई अफसरों पर कोर्ट में चार्जशीट भेजी गयी है.

पढ़े-राजस्थान में CBI जांच का सामना कर रही कंपनी को UP में एम्बुलेंस का काम

टेंडर निरस्त करने की मांग
उन्होंने सिर्फ राजस्थान ही नहीं मध्यप्रदेश का हवाला देते हुए कहा कि इस कंपनी पर मध्यप्रदेश में भी एम्बुलेन्स संचालन के लिए चयन करने के बाद उस पर मरीजों की फर्जी केस आईडी बनाना सहित तमाम गड़बड़ियों के आरोप हैं. यही नहीं मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में भी इस संबंध में पीआईएल चल रहा है. उड़ीसा में भी इस कंपनी के खिलाफ हाई कोर्ट में पीआईएल दायर हुआ जिसकी सुनवाई चल रही है. अमिताभ तथा नूतन ने मुख्यमंत्री को ये सभी अभिलेख भेजते हुए अविलंब इस कंपनी का टेंडर निरस्त करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details