लखनऊ : जिले के चिनहट थाना क्षेत्र में स्थित देवा रोड के खंदा शाह गांव में पूर्व प्रधान के बेटे शिवराज यादव ने खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही घर में मौजूद लोग घबरा गए. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में शिवराज को पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पूर्व प्रधान के बेटे ने गोली मारकर की आत्महत्या - lucknow police
लखनऊ के चिनहट में एक युवक ने खुद को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनकर परिवार वालों में अफरा तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, चिनहट थाना के बीकेटी ब्लॉक के गोयला ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान हरिनाम सिंह यादव के बेटे शिवराज यादव ने खुद को गोली मार ली है. गोली लगने से शिवराज की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है मृतक के दो बच्चे हैं. वहीं मृतक का भतीजा दीपराज यादव समाजवादी पार्टी युवजन सभा का पदाधिकारी भी है. शिवराज की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं गांव में मातम छाया हुआ है.
इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे ने बताया कि गोयला ग्राम पंचायत में सोमवार को पूर्व प्रधान के बेटे शिवराज यादव ने खड़ी कार में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही रिवाल्वर को अपने कब्जे में लेकर सुसाइड के कारणों का पता लगा रही है.