लखनऊ:माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने 3 फरवरी को एक आदेश जारी किया है. आदेश में बताया गया है कि उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महराजगंज में तैनात रविंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. रविंद्र सिंह इससे पहले गोरखपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर तैनात रह चुके हैं.
गोरखपुर के पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक निलंबित, मुकदमों की पैरवी में लापरवाही का आरोप - गोरखपुर के पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह निलंबित
माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला के आदेश पर उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महराजगंज में तैनात रविंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
रविंद्र सिंह पर आरोप है कि सरकारी कर्मचारियों से संबंधित 2 मुकदमों की पैरवी करते हुए उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक रहते हुए लापरवाही की है. रमाकांत कुशवाहा और ज्ञान श्रीवास्तव की ओर से दायर दो मुकदमों में पैरवी के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक रहते हुए उन्होंने अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही की. इस वजह से अदालतों से शिक्षा विभाग को अपेक्षित फैसले नहीं मिल सके, ऐसे में उन्हें निलंबित करने का फैसला किया गया है. निलंबन अवधि के दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय लखनऊ से संबद्ध रहेंगे.