लखनऊ :आयुष कॉलेजों में छात्रों के एडमिशन में हुए फर्जीवाड़े को लेकर एसटीएफ की जांच में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. जांच में सामने आया है कि दाखिला करने वाले काॅलेजों में एक कॉलेज पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके पूर्व आयुर्वेद निदेशक एसएन सिंह (former director sn singh) का भी था. यूपी एसटीएफ ने इस कॉलेज को अपने रडार में ले लिया है. वहीं एसटीएफ आरोपियों की रिमांड लेने के लिए कोर्ट में आवेदन कर सकती है. एसटीएफ की मानें तो गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में अभी और फर्जीवाड़े से जुड़े तथ्य सामने आ सकते हैं.
यूपी एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि कौशांबी में पूर्व आर्युवेद निदेशक एसएन सिंह के पिता के नाम से चंद्रशेखर सिंह आयुर्वेदिक डिग्री कॉलेज संचालित किया जा रहा है. एसएन सिंह यहां 2018 से बतौर निदेशक तैनात हैं. एसटीएफ अब इस कॉलेज में बीते कुछ वर्षों में हुए हर छात्र के एडमिशन की पड़ताल कर रही है. इस कॉलेज की सीटें कितने में बेंची गईं इसकी भी जानकारी एसटीएफ जुटा रही है.
एसटीएफ की पड़ताल में पता चला है कि सरकारी कॉलेजों में दाखिले के लिए तीन से पांच लाख रुपए लिए जाते थे, जबकि निजी कॉलेजों में दाखिले के लिए यह रेट एक से दो लाख रुपये था. बीते दिनों एसटीएफ इस फर्जीवाड़े में पूर्व निदेशक एसएन सिंह समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.