उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व डीजीपी बृजलाल ने बसपा को बताया दलित विरोधी - बसपा पर निशाना

पूर्व डीजीपी और अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष बृजलाल ने बसपा पर करारा हमला बोला है. ईटीवी से खास बातचीत के दौरान उन्होंने बसपा पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बसपा को दलित विरोधी बताया है.

ईटीवी संवाददाता से बातचीत करते पूर्व डीजीपी बृजलाल.

By

Published : Mar 23, 2019, 11:05 PM IST

लखनऊ: बसपा सरकार के दौरान डीजीपी रहे बृजलाल ने बसपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए पार्टी को दलित विरोधी करार दिया है. वर्तमान में बृजलाल अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष भी हैं. जहां एक तरफ लोकसभा चुनावों के चलते सियासत गर्म है तो ऐसे में पूर्व डीजीपी बृजलाल ने बसपा पर हमला बोलकर माहौल में और गरमाहट ला दी है.

ईटीवी संवाददाता से बातचीत करते पूर्व डीजीपी बृजलाल.
लोकसभा चुनाव के माहौल में जहां एक तरफ बसपा और भाजपा एक-दूसरे पर सियासी हमले बोल रहे हैं तो ऐसे में बीजेपी की तरफ से सियासी हमले करने का मोर्चा रिटायर्ड डीजीपी बृजलाल ने संभाल लिया है. 2007 से 2012 की बसपा सरकार में उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया रहे डीजीपी बृजलाल ने बसपा और बसपा प्रमुख मायावती पर करारा हमला बोला है. इस दौरान पूर्व डीजीपी बृजलाल ने एनएचआरएम घोटाले पर बोलते हुए बसपा सरकार में परिवार कल्याण के सीएमओ रहे विनोद आर्या और डॉक्टर बीपी सिंह की हत्या और उनके खुलासों पर तमाम चौंकाने वाले तथ्य सामने रखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details