उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी अमिता सिंह के साथ भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेता संजय सिंह - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा मुख्यालय पर पूर्व कांग्रेस नेता संजय सिंह और उनकी पत्नी अमिता सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इसके अलावा अन्य सभी नेताओं के समर्थकों को भी बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अन्य पार्टी के नेताओं को सक्रिय सदस्यता दिलाई

By

Published : Aug 18, 2019, 3:16 PM IST

लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार पूर्व कांग्रेस नेता संजय सिंह और उनकी पत्नी अमिता सिंह को पार्टी की सक्रिय सदस्यता दिलाई. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में आए संजय सेठ और सुरेंद्र नागर को पार्टी की सक्रिय सदस्यता दिलाई. इसके अलावा इन सभी नेताओं के समर्थकों को भी बीजेपी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. प्रदेश अध्यक्ष ने इस अवसर पर सभी नेताओं को सदस्यता बुकलेट भी भेंट की और उनके समर्थकों को पार्टी का सदस्य बनाने का काम किया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अन्य पार्टी के नेताओं को दिलाई सक्रिय सदस्यता.
इसे भी पढ़े:-अनुच्छेद 370 हटाकर मोदी सरकार ने देशवासियों के सपने को किया साकार: स्वतंत्र देवअनुच्छेद370 और 35A पर जानिए क्या कहा स्वतंत्र देव सिंह ने-
  • भारतीय जनता पार्टी श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के बताए हुए मार्ग पर चल रही है.
  • लोग बीजेपी की नीतियों से और कामकाज से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
  • हम सभी लोगों का स्वागत करते हैं, जितने भी लोग आए हैं इससे बीजेपी और मजबूत होगी.
  • राष्ट्र और देश के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री हमेशा आगे रहे हैं.
  • यह नेता गरीबों के लिए बहुत काम कर रहे हैं, राजनीतिक व्यापार नहीं सेवा है.
  • देश में जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35 (A) को समाप्त करने का काम किया है, उससे लोग प्रभावित हुए हैं और बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details