लखनऊ: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार शाम निधन हो गया. 81 साल की शीला दीक्षित लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं. आज एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
लखनऊ: दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का 81 साल की उम्र में हुआ निधन - political news
कांग्रेस की कद्दावर नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का आज निधन हो गया. 81 साल की शीला दीक्षित ने शनिवार को एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली.
शीला दीक्षित (फाइल फोटो).
आपको बता दें दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था. उन्होंने दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से मास्टर्स ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की. शीला दीक्षित साल 1984 से 1989 तक उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सांसद रहीं. शीला दीक्षित 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं.