उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम हरीश रावत की मांग, सोनिया गांधी और मायावती को मिले भारत रत्न

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीएसपी प्रमुख मायावती को भारत रत्न देने की मांग की है. पूर्व सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि सोनिया गांधी और मायावती ने भारतीय महिला की गरिमा को एक नई ऊंचाई प्रदान की है.

पूर्व सीएम हरीश रावत.
पूर्व सीएम हरीश रावत.

By

Published : Jan 5, 2021, 10:19 PM IST

लखनऊ/ देहरादून:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीएसपी प्रमुख मायावती को भारत रत्न देने की मांग की है. रावत ने कहा कि सोनिया गांधी ने भारतीय महिला की गरिमा और सामाजिक समर्पण व जनसेवा के मापदंडों को एक नई ऊंचाई प्रदान की है.

हरीश रावत ने ट्विटर पर लिखा कि 'आदरणीय सोनिया गांधी जी और सम्मानित बहन मायावती जी, दोनों प्रखर राजनैतिक व्यक्तित्व हैं. आप उनकी राजनीति से सहमत और असहमत हो सकते हैं, मगर इस तथ्य से आप इनकार नहीं कर सकते हैं कि सोनिया जी ने भारतीय महिला की गरिमा और सामाजिक समर्पण व जनसेवा के मापदंडों को एक नई ऊंचाई व गरिमा प्रदान की है.'

पढ़ेंः बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष पर की अभद्र टिप्पणी, कार्यकर्ताओं ने जमकर लगाये ठहाके

उन्होंने कहा कि 'आज उन्हें भारत की नारीत्व का गौरवशाली स्वरूप माना जाता है. मायावती जी ने वर्षों से पीड़ित-शोषित लोगों के मन में एक अद्भुत विश्वास का संचार किया है, भारत सरकार को चाहिये कि इन दोनों व्यक्तित्वों को इस वर्ष का भारत रत्न देकर अलंकृत करें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details