उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में कांवड़िये की मौत, अखिलेश ने कहा- 20 लाख रुपये दे योगी सरकार - अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए फिर एक बार योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में हादसे में जान गवाने वाले कांवड़ियों के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही है.

अखिलेश यादवे ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

By

Published : Aug 31, 2019, 9:17 AM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी ने सड़क हादसे में एक कांवड़ियों की मौत और कई लोगों के घायल होने पर सरकार से मुआवजे की मांग की है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि सरकार को हादसे में जान गवाने वाले कांवड़ियों के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए.

अखिलेश यादवे ने योगी सरकार पर साधा निशाना.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार शाम को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसा. अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि केवल कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा और तेल मालिश का दिखावा ही नहीं किया जाना चाहिए. इसे सरकारी मशीनरी की मदद से राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश भी अखिलेश यादव ने कहा है.

अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'कावड़ यात्रा में भक्तों के हताहत होने पर सरकार का दायित्व बनता है कि वह उचित मुआवजा दें. मृतकों को 20 लाख और गंभीर रूप से घायलों को पांच से 10 लाख रुपये की सहायता प्रदान करें. दिखावे की फूल वर्षा और तेल मालिश से राजनीतिक लाभ उठाना और सच में वक्त पड़ने पर सरकार का मुंह चुराना अच्छी बात नहीं है'.

अखिलेश यादव ने अपने इस ट्वीट के साथ अखबार में छपी एक खबर का हवाला भी दिया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि सड़क हादसा उत्तर प्रदेश के किस जिले से संबंधित है. खबर में कांवरियों के झारखंड में स्थित बाबा बैजनाथ धाम जाने की जानकारी दी गई है. हादसे का स्थल भी उत्तर प्रदेश से बाहर बताया गया है. इसके बावजूद अखिलेश यादव ने जो ट्वीट किया है, उसमें उनका निशाना उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर है और मुआवजे की जिम्मेदारी भी उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर ही डाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details