उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों संग मलिहाबाद पहुंचे अखिलेश, कार्यकर्ताओं का जाना हाल - सपा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव शनिवार की दोपहर मलिहाबाद की सरजमीं पर मैंगो मैन पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह की नर्सरी पर पहुंचे. जहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं अपने राष्टीय अध्य्क्ष का जोरदार स्वागत किया. हाजी कलीमुल्लाह ने पूर्व सीएम को फलों का राजा आम तो भेंट ही किए साथ ही मल्लिका, आम्रपाली, चौसा सहित कई तरह के आम भी परोसे. पूर्व सीएम ने बीजेपी पर जमकर हमला भी बोला.

अखिलेश पहुंचे मलिहाबाद, लिया आम का स्वाद
अखिलेश पहुंचे मलिहाबाद, लिया आम का स्वाद

By

Published : Jul 17, 2021, 8:50 PM IST

लखनऊ:मलिहाबाद पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मैंगो मैन पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह की नर्सरी पर आमों का स्वाद लिया. साथ ही सरकार पर भी खूब निशाना साधा. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा ने मलिहाबाद के बागवानों के लिए कुछ नहीं किया. भजपा जब से सत्ता में आई है जब से कीटनाशक दवाओं में डुप्लीकेसी बढ़ गई है. बागवान परेशान हैं. हमारी सरकार आई तो मलिहाबाद के बागवानों के लिए हर सम्भव मदद करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री मलिहाबाद में आम की दावत करने परिवार सहित पहुंचे थे.

अखिलेश पहुंचे मलिहाबाद, लिया आम का स्वाद

कार्यकर्ता मौजूद रहे

पार्टी अध्यक्ष के मलिहाबाद पहुंचते ही सपा नेता और पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत, इंसराम अली, राजबाला रावत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान सपा कार्यकर्ता जोश से काफी लवरेज दिखे और गगनभेदी नारों से पार्टी मुखिया का स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब मलिहाबाद पहुंचे तो उन्होंने आम की दावत के बाद क्षेत्र के वरिष्ठ पार्टी नेता अल्लू पुर निवासी वीरेंद्र यादव के घर पर उनका हालचाल जाना.


अखिलेश यादव ने बताया कि मेरी सरकार में जो मलिहाबाद की आम फल मंडी का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था वह भी रुकवा दिया गया है. सरकार को जो किसानों को देना चाहिए वह सरकार किसानों को नहीं दे पा रही है. सपा द्वारा किए गए कार्यों का नाम बदलकर फीते काट रही है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बताया कि जब से बीजेपी की सरकार सत्ता में आई है, बाजारों में नकली दवाओं की भरमार हो गई है. बीजेपी बाजारों में बिक रही नकली दवाओं पर प्रतिबंध नहीं लगा पा रही है. बाजारों में धड़ल्ले से नकली दवाई बेची जा रही है, जिससे आम बागवानों और किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर बागवानों और किसानों को सारी सुविधाएं मिलेगीं. सपा की सरकार नकली दवाओं पर रोक लगाने का काम करेगी. सपा सरकार में जो मण्डी बनाई गई थीं वह अभी तक चालू नहीं की गई हैं. सपा सरकार आते ही सभी रुके कार्य फिर से शुरू कर दिए जाएंगे. सपा प्रमुख ने बतया कि आज पूरा देश भाजपा से परेशान है. प्रदेश के साथ ही पूरे देश की जनता को भजपा ने छलने का काम किया है. हर तरफ महंगाई है बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. महंगाई नियन्त्रण करना भाजपा के बस में नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details