लखनऊ:पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पर्यावरण दिवस पर समाजवादी पार्टी मुख्यालय लखनऊ के प्रांगण में हिमचंदा (मंगलोनिया) पौधा रोपित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पृथ्वी के स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण संरक्षण अपरिहार्य है. जैव विविधता में ह्रास और पर्यावरण के साथ खिलवाड़ की वजह से ही हम तमाम आपदाओं का न केवल सामना कर रहे हैं, बल्कि भावी संततियों के लिए मुसीबतें छोड़ने का भी काम कर रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमें गंभीर प्रयास करने चाहिए. जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ नदियां, पेड़-पौधे से सम्पन्न पर्यावरण मिले.
सोनाक्षी वर्मा ने भेंट किया पौधा