लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मंहगाई की मार से इस बार होली का पर्व किसी तरह संपन्न हो तो गया, लेकिन भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों के कारण जनता का मनोबल गिरा हुआ है. लोगों में हताशा है और जिंदगी दूभर हो गई है. इस पर भी भाजपा का यह कहना है कि राज्य की जनता के इससे अच्छे दिन कभी नहीं आ सकते हैं.
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के कारण राज्य गुंडे, माफियाओं और अपराधियों की गिरफ्त में है. यहां महिलाएं-बच्चियां अपमानित हो रही हैं. लोगों का जानमाल सुरक्षित नहीं रह गया है. सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ना भाजपा का एजेंडा है. समाज में नफरत फैलाना और जातियों के बीच दूरी पैदा करना भारतीय जनता पार्टी की रणनीति और राजनीति दोनों है. भारतीय समाज में भाईचारा की मजबूती कायम रखने में भाजपा अड़चने पैदा करती है.