लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मैनपुरी के सांसद मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी साधना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी.
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पाए गए कोरोना पॉजिटिव - मुलायम सिंह यादव कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी साधना यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि उनमें कोरोना संक्रमण के एक भी लक्षण नहीं हैं.
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर बताया, 'समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है. फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं.'
बता दें कि मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी को सांस लेने की शिकायत के बाद लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना की जांच करवाई गई. रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद उन्हें गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया है. फिलहाल उनमें कोरोना संक्रमण के एक भी लक्षण नहीं है.