उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती ने पेट्रोल डीजल की कीमतों के बढ़ने पर जताई चिंता - मायावती ने जताई चिंता

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पेट्रोल डीजल की कीमतों के बढ़ने पर चिंता जताई है. उन्होंने तेल की कीमतों को नियंत्रित रखने की मांग भी की है.

मायावती ने पेट्रोल डीजल की कीमतों के बढ़ने पर जताई चिंता
मायावती ने पेट्रोल डीजल की कीमतों के बढ़ने पर जताई चिंता

By

Published : Jan 8, 2021, 6:04 PM IST

लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर चिंता जताई है. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट करके केंद्र सरकार से कीमतों को नियंत्रित रखने की मांग भी की है.

मायावती ने जताई चिंता
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि देश में खासकर पेट्रोल और डीजल की कीमत जिस मनमाने ढंग से लगातार बढ़ती जा रही है, वह अति चिंताजनक स्थिति पैदा कर रही है. कोरोना वायरस से जूझ रहे देश की जनता व यहां की बदहाल अर्थव्यवस्था को थोड़ा संभालने के लिए तेल की कीमतों को यदि नियंत्रित व कम रखा जाए तो बेहतर होगा.

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से लगातार तेल की कीमतों में कुछ ना कुछ वृद्धि हो रही है. ऐसे में मायावती ने जहां तेल की कीमतों को नियंत्रित रखने की मांग की है, वहीं इनकी कीमतें बढ़ने पर चिंता भी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details