उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने रोडवेज बस में किया सफर, कहा- 2022 में चलाएंगे वर्ल्ड क्लास बस - अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने होली के पर घर जाते समय एक्सप्रेसवे पर रोडवेज बस में यात्रा की और इसकी फोटो उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जितनी अच्छी सड़क समाजवादी पार्टी ने बनाई थी उतनी ही अच्छी बसों पर जनता का पूरा हक है.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

By

Published : Mar 28, 2021, 10:45 PM IST

लखनऊःसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होली के अवसर पर शनिवार को अपने गृह जनपद सैफई जाते समय एक्सप्रेसवे पर रोडवेज बस में यात्रा की. बस में यात्रा की तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. फोटो ट्वीट कर लिखा कि जितनी अच्छी सड़क समाजवादी पार्टी ने बनाई है. उतनी ही अच्छी बसों पर जनता का पूरा हक है. उन्होंने लिखा यही सोचकर हमने दुनिया की सबसे अच्छी बसें चलाने का निर्णय लिया था और 2022 में आकर हम पूरे रोडवेज में हर जगह वर्ल्ड क्लास की बस चलाएंगे.

अखिलेश यादव का ट्वीट.
मुख्यमंत्री के गृह जनपद में नहीं मिल रहा इलाज
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज की एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए कहा कि जिस तरह से एक मां ने अपने बच्चों को गोद में लेकर उसे ऑक्सीजन दिलाने के लिए मजबूर है. प्रचार की झूठी होर्डिंग्स के बीच सच की यह तस्वीर भी जनता के सामने आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सिर्फ प्रचार किया है काम कुछ भी नहीं किया है. यही कारण है कि प्रदेश की जनता हिसाब करने को तैयार बैठी है. बताते चलें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर है. कभी कानून व्यवस्था को लेकर तो कभी किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधते हैं.
अखिलेश यादव का ट्वीट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details