कोरोना पर भाजपाई अपना संकीर्ण चश्मा बदलें: अखिलेश - lucknow news
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के संबंध में हजारों एफआईआर हो रही हैं, जिससे ऐसा लगने लगा है कि यह कोई चिकित्सकीय नहीं बल्कि कोई आपराधिक समस्या है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर बोला हमला.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के संबंध में हजारों एफआईआर हो रही हैं, जिससे ऐसा लगने लगा है कि यह कोई चिकित्सकीय नहीं बल्कि कोई आपराधिक समस्या है. क्वारंटाइन सेंटर्स की बदहाली और उनके प्रति भाजपा सरकार की भेदभाव पूर्ण नीति की वजह से लोग यहां जाने से डर रहे हैं. सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपाई अपना संकीर्ण चश्मा बदलें.