लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने जनहित के कामों से दूरी बनाई है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार एक भी उल्लेखनीय कार्य नहीं कर पाई. सपा सरकार में किए गए कार्यों के मुकाबले इस सरकार ने कुछ भी नहीं किया.
बीजेपी सरकार ने किसानों को दिया धोखाः अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में किसान और नौजवान दोनों परेशान हैं.
'किसान आत्महत्या करने को मजबूर'
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को सबसे बड़ा धोखा दिया है. कर्ज माफी का झूठा नाटक करने के बाद किसान सम्मान में दी गई धनराशि की वसूली करने में लग गई है. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की कृषि विरोधी नीतियों के चलते बुंदेलखंड के परेशान सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या कर ली है.
'जौहर विश्वविद्यालय को मिटाने में जुटी बीजेपी'
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री आजम खान के प्रयासों से बने मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय का नामोनिशान मिटाने की बीजेपी साजिश रच रही है. समाजवादी सरकार के समय सरकारी विश्वविद्यालयों के आधुनिकीकरण का काम हुआ था.
'भाजपा सरकार में गोमती नदी की उपेक्षा'
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान गोमती नदी की सफाई और रिवरफ्रंट जैसी सौंदर्य स्थली के विकास का काम शुरू हुआ था. लेकिन भाजपा सरकार के आते ही गोमती नदी की उपेक्षा शुरू हो गई. जिसके कारण गोमती नदी में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है.