लखनऊ : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister Akhilesh Yadav ) सपा शासन काल में शुरु कराए गए प्रोजेक्टों का दौरा कर रहे हैं. वहीं, अधूरे कार्य का वीडियो शूट कराकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जेपी सेंटर में इस घटना के बाद अफसरों को नोटिस तक जारी हो गईं. वहीं, सोमवार को उन्होंने एका-एक कैंसर संस्थान का भ्रमण किया. साथ ही प्रदेश सरकार पर भी हमला बोला.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान (Kalyan Singh Cancer Institute) पहुंचे. शाम चार बजे वह ओपीडी ब्लॉक के बाहर तक गए. दूसरे भवनों को भी बाहर से देखे. कुछ डॉक्टरों से संस्थान के बारे में जानकारियां भी ली. उन्होंने पूछा कि पिछले वाले निदेशक क्यों चले गए? क्या उन्हें संस्थान पसंद नहीं आया? वह करीब आधे घंटे तक संस्थान में रुके. उन्होेने संस्थान में आने वाले मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी हासिल की. डॉक्टर, कर्मचारियों की संख्या और भर्ती मरीजों की जानकारी ली. कुछ वीडियो शूट किए और चले गए.
पुराने प्रोजेक्ट को देखने इस बार कैंसर संस्थान पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव - कल्याण सिंह कैंसर संस्थान
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा शासन काल में शुरु कराए गए प्रोजेक्टों का दौरा कर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने एका-एक कैंसर संस्थान का भ्रमण कर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठ के बुनियाद पर है.
इसे भी पढ़ेंःUP Elections 2022: अखिलेश का वादा, सपा सरकार आई तो आईटी क्षेत्र में 22 लाख युवाओं को देंगे रोजगार
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार झूठ के बुनियाद पर है. अखबारों में झूठे विज्ञापन दिए जा रहे हैं. कभी बंगाल के फ्लाई ओवर को अपना काम बता रहे हैं, तो कभी अमेरिका के भवनों को यूपी का दिखा रहे हैं. किसान की आय को दोगुना होने का दावा हवा-हवाई रहा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा वर्चुअली चुनावी अभियान के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप