उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिवर फ्रंट पर अखिलेश की प्रेस वार्ता के बाद मुख्यमंत्री योगी ने दिया ऐसा जवाब - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गोमती के किनारे प्रेस वार्ता करने के पैंतरे का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और बसपा के समय गोमती केवल प्रदूषित हुई थी. हमारी सरकार लगातार प्रयास करते हुए गोमती को निर्मल बनाने की कोशिश कर रही है. जल्द ही गोमती स्वच्छ और निर्मल होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 3, 2023, 8:29 AM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महापौर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, लखनऊ महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक राजेश्वर सिंह, जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी, भाजपा नेता नीरज सिंह व अर्पणा यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

रिवर फ्रंट पर अखिलेश की प्रेस वार्ता के बाद मुख्यमंत्री योगी ने दिया ऐसा जवाब .
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में कहा कि गोमती नदी जिसको सपा, बसपा ने प्रदूषित कर दिया था. उसको निर्मल करने के लिए योजना बनाकर गंगा की तरह स्वच्छ और निर्मल बनेगी. एक तरफ यहां की ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी. वहीं सफारी का आनंद भी आपको लखनऊ में मिलेगा. इसलिए मैं आप सब से अपील करने के लिए आया हूं कि सुषमा खरकवाल और उनके पार्षदों के साथ भारी बहुमत से विजयी बनाना होगा. यह चुनाव जाति क्षेत्र और परिवारवाद के चक्कर में पड़ने का समय नहीं है.
रिवर फ्रंट पर अखिलेश की प्रेस वार्ता के बाद मुख्यमंत्री योगी ने दिया ऐसा जवाब .

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. भारत का नागरिक अब दुनिया में जहां कहीं भी जाता है. सम्मान की निगाहों से देखा जाता है. वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती हुई ताकत और प्रतिष्ठा, भारत की सुरक्षा वहीं दूसरी ओर इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास के कार्य एयरपोर्ट, आईआईटी, एम्स, आईआईएम जैसे संस्थानों का समयबद्ध निर्माण पूरा करते हुए हम सब ने देखा है. गरीब कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत करोड़ों लोगों को आवास मिले, गैस कनेक्शन दिए गए और पिछले 9 वर्ष में जरूरतमंदों को शौचालय उपलब्ध कराए गए. करोड़ों लोगों के जन धन अकाउंट खोले गए और करोड़ों लोगों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया गया. कोरोना कालखंड में 3 वर्षों से दुनिया के अंदर भारत ही एक महान देश है जो अपने नागरिकों को राशन की सुविधा 80 करोड़ लोगों को दे रहा है.

रिवर फ्रंट पर अखिलेश की प्रेस वार्ता के बाद मुख्यमंत्री योगी ने दिया ऐसा जवाब .

सीएम योगी ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने प्रदेश की राजनीति का अपराधीकरण किया. पेशेवर अपराधियों को गले लगा कर के उनको संरक्षण दिया और भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किए गए थे. वर्ष 2017 के पहले उत्तर प्रदेश के अंदर क्या स्थिति थी हर तरफ कूड़े के ढेर दिखते थे. सड़कों पर आतंक था, पर आज हमारा शहर सेफ सिटी के रूप में देखा जा रहा है. स्मार्ट सिटी के रूप में हमारे शहर पहचान बना रहे हैं. युवाओं के हाथ में अब तमंचे नहीं टेबलेट देने का कार्य सरकार कर रही है. ट्रेनिंग के साथ जोड़कर उनको रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य करेगी. फरवरी में आपने देखा होगा लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था. 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इससे दो करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी.


योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि महापौर पद पर सुषमा खरकवाल को विजय बनाएं. पार्षद भी विजयी हों यह अपील के लिए मैं विशेष रूप से आपके बीच आया हूं. 110 वार्ड लखनऊ में हैं और प्रदेश का सबसे बड़ा नगर निगम लखनऊ का है. लखनऊ के विकास से जुड़े हुए हर कार्य सुचारू रूप से संपन्न होंगे. हर स्ट्रीट वेंडर को पीएम सुनिधि योजना से जुड़ेंगे. जल निकासी योजना का भी समाधान होगा.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव के लिए 37 जिलों में तैनात किए गए 1.8 लाख पुलिस जवान, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details