लखनऊ: कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर देश भर में हर्षोल्लास का माहौल है. वहीं इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने न्याय पक्ष पर अडिग रहकर अन्याय के विरुद्ध लड़ने का उदाहरण प्रस्तुत किया था.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की दी बधाई - अखिलेश यादव ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की दी बधाई
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी. साथ ही उन्होंने श्री कृष्ण के जीवन के बारे में बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही.
श्री कृष्ण जन्माष्टमीपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दी बधाई
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बधाई संदेश में कहा-
- श्री कृष्ण का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है.
- उनका कर्म योग का संदेश आज भी प्रासंगिक है.
- श्री कृष्ण के संपूर्ण जीवन में लोक भावना सर्वोपरि थी.
- उन्होंने गीता के माध्यम से जीवन जीने की कला सिखाई.
- उनकी सोच कर्म और व्यक्तित्व में अनोखापन था.
- हम सभी लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए.