लखनऊ : शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र सिंह त्यागी जेल से छूटने के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में है. त्यागी जेल से बाहर आने के बाद जब अपने घर पहुंचे तो उनका घर भी उनसे छीन गया. इसका विरोध जताते हुए वसीम रिजवी उर्फ त्यागी ने हनुमान मंदिर पर बने फुटपाथ पर रात गुजारने का फैसला किया है.
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहते कभी अर्श पर रहने वाले वसीम रिजवी अब जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी बनने के बाद से विवादों में है. जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की जेल से निकलने के बाद भी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. त्यागी अपने कुछ समर्थकों के साथ लखनऊ के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर सेतु के निकट सड़क पर लेटे हुए हैं.