उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी कोरोना से संक्रमित - वसीम रिज़वी कोरोना से संक्रमित

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी वसीम रिजवी ने सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने कहा कि जो लोग भी पिछले दिनों मेरे सम्पर्क में आए हैं, वो अपनी जांच करा लें.

etv bharat
वसीम रिज़वी कोरोना से संक्रमित.

By

Published : Sep 16, 2020, 2:17 PM IST

लखनऊ:यूपी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की चपटे में बड़े-बडें नेता आ रहे हैं. अब कोरोना की चपेट में उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी आ गए हैं. इस बात की जानकारी वसीम रिजवी ने सोशल मीडिया पर दी.

अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. वसीम रिजवी ने सोशल मीडिया में अपनी कोरोना रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा कि मैं मंगलवार को रामपुर के न्यायालय परिसर अपने खिलाफ चल रहे जांच में सहयोग करने गया था. वहां से वापस आने पर मेरी सूंघने की शक्ति गायब हो गई. जिसके बाद मैंने कोविड-19 की जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने कहा कि जो लोग भी पिछले दिनों मेरे सम्पर्क में आये हैं, वो अपनी जांच करा लें. इसके साथ ही वसीम रिजवी ने अपने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि कट्टरपंथी मुल्ला बिल्कुल खुश मत हो. हम कोरोना को हराकर जल्दी ही वापस आएंगे.

बताते चलें कि हाल के महीनों में वसीम रिजवी कोरोना पर बयान देकर सुर्खियों में बने हुए थे. रिजवी ने कोरोना से ग्रसित लोगों की मौत पर उनके शव को दफनाने के बजाए जलाने की बात कही थी. रिजवी का कहना था कि कोरोना से हुई मौत पर शव को जलाने से वायरस खत्म हो जाएगा. लेकिन शव को दफनाने पर संक्रमण का खतरा बना रहेगा. रिजवी ने सभी धर्मों के लोगों से अपने परिजनों की मौत पर शव को दफनाने की जगह जलाने की अपील की थी. 54 वर्षीय वसीम रिजवी ने लखनऊ में चरक डाइग्नोस्टिक सेंटर में जांच कराई थी. जांच रिपोर्ट के मुताबिक रिजवी में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. पिलहाल रिजवी क्वारंटाइन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details