लखनऊ: कभी बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के बेहद करीबी रहे कमलाकांत गौतम ने पहले मायावती का साथ छोड़ अपनी बहुजन समाज उत्थान पार्टी का गठन किया और अब उन्होंने अपनी पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी में कर दिया है. कमलाकांत गौतम मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.
जब उन्होंने अपनी पार्टी का गठन किया था तो मायावती को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि बहुजन समाज पार्टी कांशीराम और आम्बेडकर के बताए हुए रास्ते से भटक गई हैं और आज एक बार फिर समाजवादी पार्टी के पाले में खड़े कमलाकांत गौतम ने उसी बात को दोहराया और कहा कि अब हम जय भीम जय लोहिया के साथ चलेंगे. कमलाकांत गौतम के साथ तमाम पदाधिकारियों के अलावा अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष शुक्रवार को बहुजन समाज उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलाकांत गौतम ने अपनी पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी में कर दिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि अखिलेश यादव उन्हें मौका देंगे तो उनके लिए वह बेहतर काम करके दिखाएंगे.